• Fri. Dec 1st, 2023

    SHG GOOD NEWS / डूडा के सहयोग से महिलाओं ने बनाया स्वंम सहायता समूह, मासिक टर्नओवर हुआ सवा लाख रुपये का

    ByA.K. SINGH

    Apr 5, 2023

    SHG GOOD NEWS / आजमगढ़. :   केंद्र व प्रदेश सरकार की बहुत सी योजनाएं अब पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रही हैं । महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर आत्मनिर्भर ही नहीं बन रही बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं। SHG GOOD NEWS

    आजमगढ़ के डूडा विभाग के सहयोग से गठित निर्मल स्वंम सहायता समूह का महिने का टर्नओवर एक लाख 25 हजार रुपये हैं। इस समूह के आर्थिक व सामाजिक शक्तिकरण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है। SHG GOOD NEWS

    फुल्की का व्यवसाय करने वाली निर्मल सहायता समूह की नीलम प्रजापति ने बताया कि हम लोगों की स्थिति बहुत खराब थी डूडा विभाग से समूह बनाने की प्रेरणा मिली,  समूह बनाकर हमने फुल्की बनाने का काम शुरू किया आज हमारा 125000 का बिजनेस चल रहा है।
     वही समूह से जुड़ी पुष्पा ने बताया कि हम 10 लोगों का महिला समूह है निर्मल समूह से जुड़कर छोटी दुकान खोल कर अपना जीवकोपार्जन कर रही हूं। समूह से जुड़ने पर ही मुझे शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिला। SHG GOOD NEWS
    डूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि निर्मल स्वयं सहायता समूह को पहले दस हजार रुपये का  रिवॉलिंग फंड उपलब्ध कराया गया, फिर एसीपीआई योजना के अंतर्गत चालीस हजार रुपये और भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा चालीस हजार रुपये का रिवॉलिंग लाभ निर्मल स्वयं सहायता समूह को मिला। वर्तमान में एक लाख 20 हजार लगभग इनकी मासिक बचत है। SHG GOOD NEWS
    See also  AFVAH SE HRDKAMP / चुनार रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की फैली अफवाह, मचा हंगामा