SHAISHTA PRAVEEN / प्रयाराज : माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस इनाम बढ़ाए जाने की तैयारी कर रही हैं।
पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम किए जाने का प्रस्ताव किया तैयार कर रही है। SHAISHTA PRAVEEN
अभी तक शाइस्ता पर 50 हजार इनाम है घोषित किया गया है।
शाइस्ता परवीन उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद आरोपी बनायी गयी है। SHAISHTA PRAVEEN
शाइस्ता पर शूटर्स को आईफोन और रुपए मुहैया कराने का आरोप साबित हो रहा है।
सबसे पहले 25 हजार फिर 50 हजार का इनाम किया गया था घोषित किया गया था। SHAISHTA PRAVEEN