• Sat. Dec 9th, 2023

    SEEN REACTION / अतीक और अशरफ तीनो हत्यारों का आज घटनास्थल पर हो सकता है सीन रीक्रिएशन, शूटर कस्टडी रिमांड के पहले दिन दो राउंड में 6 घंटे हुई पूछताछ

    ByA.K. SINGH

    Apr 20, 2023

    SEEN REACTION / प्रयागराज : प्रयागराज का बहुचर्चित माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ खान मर्डर में तीनों शूटरों को कस्टडी रिमांड के साथ दूसरे दिन पुलिस इन को लेकर घटनास्थल काल्विन अस्पताल पहुंच सकती है। SEEN REACTION

    यहां वारदात की वास्तविक स्थिति जानने के लिए क्राइम सीन रीक्रिएशन भी किया जा सकता है।

    वारदात का वीडियो फुटेज दिखाकर भी आरोपियों से सवाल जवाब किए जा सकते हैं।तीनों शूटर एसआईटी को रटी रटाई स्क्रिप्ट ही सुनाते रहे हैं अब तक। शूटर कस्टडी रिमांड के पहले दिन दो राउंड में 6 घंटे हुई पूछताछ। SEEN REACTION

    मास्टरमाइंड पर यह मौन ही रहे एसआईटी अफसरों ने तीनों शूटरों से पूछा कि उनके पास 7 से 8 लाख मूल्य वाली जिगाना व गिरशान पिस्टल किसने मुहैया कराई, इस पर भी तीनों ने कोई साफ जवाब नहीं दिया। इनके पास से जो पिस्टल बरामद हुए हैं यह भारत में प्रतिबंधित है एक पिस्टल की कीमत 7 से 8 रुपये से अधिक है। शूटरों की माली हालत बताती है कि इनकी हैसियत सात हजार रुपए खर्च करने की नहीं है, उन्हें भारत में प्रतिबंधित बेशकीमती पिस्टल किसी मास्टरमाइंड ने ही मुहैया कराई है, इस पर एसआईटी सभी एंगल पर शूटरों से जानकारी जुटाने में लगी है। SEEN REACTION

     

    See also  MATHURA SHAHI MOSQUE / उत्तर प्रदेश : ब्रेकिंग न्यूज मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह जमीनी विवाद में कोर्ट का आया बढ़ा आदेश