SANSAD KHEL MAHOTSAV / आजमगढ़ : जिला मुख्यालय स्थित सुखदेव पहलवान स्टेडियम आजमगढ़ में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ एवं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा मशाल जुलूस के साथ मार्च पास्ट किया गया उसी क्रम में खेल महोत्सव के शुभारंभ के लिए मशाल जुलूस जलाकर खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमें सर्व प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। SANSAD KHEL MAHOTSAV
इस खेल महोत्सव में क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी, बैडमिन्टन, वॉलीबाल, कुश्ती, एथलेटिक्स, पेन्टींग एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है । या खेल महोत्सव आजमगढ़ जिले में 4 दिन तक चलेगा कार्यक्रम के अंतिम दिन विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा SANSAD KHEL MAHOTSAV
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से सभी जिलों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । आजमगढ़ के गांव गांव के बच्चे जो खेल में रुचि रखते हैं उन्हें यहां मौका दिया गया है इस खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण बच्चों को खेल प्रतिभा का मंच मिले और उन्हें इस मंच के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। SANSAD KHEL MAHOTSAV