• Mon. Dec 11th, 2023

    SANSAD AZAMGARH / आज़मगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़ के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग सदन में रखी

    ByA.K. SINGH

    Feb 13, 2023

    SANSAD AZAMGARH / आज़मगढ़ :  भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोकसभा कार्यवाही के दौरान सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आजमगढ़ में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट किया। SANSAD AZAMGARH

    अपने संबोधन में आजमगढ़ से निर्वाचित सांसद निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ की स्थिति ठीक उसी तरह हैं जैसे मुझे लोकसभा में स्तंभ के किनारे स्थित का आवंटन किया गया है। पिछले कई बार आजमगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों की अनदेखी के कारण आजमगढ़ के धार्मिक स्थल पर्यटन की दृष्टि से बहुत पीछे हो गए हैं। SANSAD AZAMGARH

    उन्होंने आजमगढ़ में विशेष रूप से महाराजगंज विकासखंड के भैरव बाबा धाम को पर्यटन के दृष्टि से बढ़ावा देने के साथ ही चंद्रमा ऋषि, दत्तात्रेय धाम और दुर्वासा ऋषि व माता अनसूया के धार्मिक स्थलों को पर्यटन के दृष्टि से विकास करने की अपनी मांग सदन के सामने रखी। SANSAD AZAMGARH

    उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि जिस तरह से काशी का विकास हुआ है ,और जिस तरह गोरखपुर जनपद में बाबा गोरखनाथ धाम का विकास हुआ है उसी तरह धार्मिक दृष्टि से आजमगढ़ के स्थानों को भी पर्यटन और धार्मिक दृष्टिकोण से विकास किया जाए जिससे वहां के लोगों का विकास हो सके। क्योंकि आजमगढ़ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हुए भी राजनीतिक लोगों के कारण महत्त्व मुकाम नहीं हासिल कर सका है । SANSAD AZAMGARH

    See also  RAKSHABNDHAN / वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल पर रक्षाबंधन पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में दिखा जी 20 व चन्द्रयान 3 की झलक