S T F KA DAVA / काफी दिनों से फरार चल रही अतीक़ अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दी है। कोर्ट में उसकी अर्जी पर सुनवाई होगी। कब्र में दफन किये गए माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा का नाम पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया था। S T F KA DAVA
माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी पर अपने मेरठ वाले घर में उमेश पाल हत्याकांड के फरार आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का आरोप लगा है। जिसकी सी सी टी वी फुटेज भी मिली है।S T F KA DAVA
वही एसटीएफ चीफ अमिताभ यश का दावा हैं कि जल्द अरेस्ट होगी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम। बताया कि फरार महिला आरोपी की लोकेशन लंबे वक्त से प्रयागराज के ही अलग-अलग इलाकों में मिल रही है. 50 हजार की इनामी महिला प्रयागराज में ही लगातार अपने ठिकाने बदल रही है। S T F KA DAVA