• Mon. Dec 11th, 2023

    S T F KA DAVA / एसटीएफ चीफ अमिताभ यश का दावा, जल्द अरेस्ट होगी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम, अतीक़ अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में सरेंडर करने की दी अर्जी

    ByA.K. SINGH

    Apr 24, 2023

    S T F KA DAVA / काफी दिनों से फरार चल रही अतीक़ अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दी है। कोर्ट में उसकी अर्जी पर सुनवाई होगी। कब्र में दफन किये गए माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा का नाम पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया था। S T F KA DAVA

    माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी पर अपने मेरठ वाले घर में उमेश पाल हत्याकांड के फरार आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का आरोप लगा है। जिसकी सी सी टी वी फुटेज भी मिली है।S T F KA DAVA

    वही एसटीएफ चीफ अमिताभ यश का दावा हैं कि जल्द अरेस्ट होगी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम। बताया कि फरार महिला आरोपी की लोकेशन लंबे वक्त से प्रयागराज के ही अलग-अलग इलाकों में मिल रही है. 50 हजार की इनामी महिला प्रयागराज में ही लगातार अपने ठिकाने बदल रही है। S T F KA DAVA

     

    See also  CRIME AZAMGARH / नाबालिग लडकी से छेडखानी करने व धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार