S P AZAMGARH / आजमगढ़ : कर्तव्य निष्ठा की बेमिसाल आदर्श बने आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को उस समय चरितार्थ किया जब अपने ही पुलिस महकमे के उप निरीक्षक को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार करवाया। S P AZAMGARH
जिले के कप्तानगंज थाना अंतर्गत वादी व पीड़ित संतोष कुमार पुत्र सोम्मर राम निवासी अमिलाई थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया। आवेदक के प्रार्थना पत्र की जांच कर आख्या क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर द्वारा आज प्रेषित की गयी। S P AZAMGARH
प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी उप निरिक्षक मोहन प्रसाद द्वारा आवेदक को छोड़ने के एवज में 30 हजार रूपये उ की मांग की गयी । जांच से यह आरोप सत्य पाये जाने के आधार पर प्राप्त प्रार्थना पत्र व जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ द्वारा की जा रही है।S P AZAMGARH
उसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज राजेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उप निरिक्षक मोहन प्रसाद पुत्र स्व0 महेन्द्र राम निवासी जलाली पट्टी थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी (वरूणा कमिश्नेट) हाल पता थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को कप्तानगंज थाना परिसर में स्थित अपने आवास से पुलिस हिरासत में लिया गया। अग्रेत्तर कार्यवाही प्रचलित है। S P AZAMGARH