• Sat. Dec 9th, 2023

    RO UBI / यूनियन बैंक ऑफ़ के क्षेत्रीय कार्यालय इंडिया आजमगढ़ में

    ByA.K. SINGH

    Oct 2, 2023

    RO UBI  / आजमगढ  : दो अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मशती पर क्षेत्रीय कार्यालय यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सिविल लाइन आजमगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 2 अक्टूबर के बारे में और इसके महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । RO UBI

    उक्त कार्यक्रम के साथ ही वरिष्ठ नागरिक सम्मान के तहत डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव अवकाश प्राप्त उद्यान अधिकारी को क्षेत्र प्रमुख श्री वी बी सहाय द्वारा साल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। RO UBI

    इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख श्री वी बी सहाय, क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक आफ इंडिया , एल डीएम श्री पवन कुमार मिश्रा , आर सेटी डायरेक्टर श्री राकेश कुमार सिन्हा तथा आर सेटी संकाय प्रमुख चंद्रेश कुमार पाठक के साथ-साथ बैंक के शाखा प्रबंधक एवं वरिष्ठ प्रबंधक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आर सेटी संकाय प्रमुख चंद्रेश कुमार पाठक के द्वारा किया गया। RO UBI

    See also  GOOD NEWS / कृषि महाविद्यालय के दो छात्रों का एग्रीस्केप-2023 के फाइनल राउन्ड में चयन