REPUBLIC DAY / आज़मगढ़ वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही उत्साह से 74वा गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सिद्धार्थ तोमर क्षेत्राधिकारी आज़मगढ़, विद्यालय के संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक शिव गोविन्द सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया REPUBLIC DAY
तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए सभी महापुरुषों और देशभक्त शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। उसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। REPUBLIC DAY
जिसमें मुख्य रूप से कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले … ऐ मेरे वतन के लोगों … अवध में राम आये हैं … संस्कृति, उर्दू भाषण आदि प्रमुख रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों को भी अभिभावकों के सामने रखा तथा अभिभावकों को विद्यालय के कार्य में सहयोग करने के लिये धन्यवाद व आभार जताया। REPUBLIC DAY
मुख्य अतिथि सिद्धार्थ तोमर ने बच्चों की प्रस्तुतियों की खुले मन से प्रसंशा किया तथा शिक्षकों के कला कौशल को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक शिव गोविन्द सिंह ने बच्चों के सम्पूर्ण व समन्यवक विकास के लिये अभिभावकों से विद्यालय परिवार कक्षा शिक्षक, विषय शिक्षक से लगातार सम्पर्क में रहने व एक दूसरे का सहयोग करने की अपील किया REPUBLIC DAY
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विशेष रूप से नीलम चौहान, फ़हीम अहमद, किशन मिश्रा के साथ ही सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि को विद्यालय के संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह व आकाश सिंह द्वारा अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी एन सिंह, आकाश सिंह, जगतपाल सिंह सहित सभी गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित रहे। REPUBLIC DAY