• Sat. Dec 9th, 2023

    REPUBLIC DAY /कृषि महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    ByA.K. SINGH

    Jan 27, 2023

    REPUBLIC DAY/आज़मगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा, आज़मगढ़ में 74वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया I महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एवं महाविद्यालय की ।वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों को साझा किया। REPUBLIC DAY

    इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप मे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज से आए निदेशक प्रशासन एवं परिवेक्षण डॉ ए.के. सिंह रहे l उन्होंने सभी को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं एवं महाविद्यालय परिसर का भ्रमण किया और छात्रावास का भी जायजा लिया।REPUBLIC DAY
    इस अवसर उन्होंने सभी सहायक प्राध्यापकों से शैक्षणिक कार्यो के बारे मे चर्चा कीl इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रो सिंह ने सभी को शपथ दिलाते हुए अपने राष्ट्र एवं अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने की आह्वान किया। REPUBLIC DAY

    साथ ही साथ विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी । REPUBLIC DAY

    See also  O P S AZAMGARH / पुरानी पेंशन बहाल करो बहाल करो को लेकर अटेवा ने भरी हुंकार