• Mon. Dec 11th, 2023

    RAMPUR MLA AKASH SEXNA / रामपुर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी नोटिस

    ByA.K. SINGH

    May 25, 2023

    RAMPUR MLA AKASH SEXNA / रामपुर  : अभी हाल में हेट स्पीच मामले में निचली अदालत से रामपुर से विधायक आजम खान की विधायकी समाप्त कर वहां पर चुनाव आयोग द्वारा संपन्न उप चुनाव में आकाश सक्सेना की जीत हुई थी। RAMPUR MLA AKASH SEXNA

    समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की विधायिकी रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को जीत मिली थी, लेकिम अब भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी किया गया है। RAMPUR MLA AKASH SEXNA

    उच्च न्यायालय द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता और उप-चुनाव के प्रत्याशी रहे आसिम रज़ा की याचिका पर आकाश सक्सेना को यह नोटिस जारी हुआ है, और भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को अगस्त अगस्त माह के पहले सप्ताह तक अपना जवाब दाख़िल करने को कहा गया है। RAMPUR MLA AKASH SEXNA

    See also  VIRAL VIDEO / 19वीं मंजिल से गिरने के बाद भी आदमी सकुशल उठा, और हॉस्पिटल चलता बना