• Sun. Dec 10th, 2023

    PTHAN FILM AZAMGARH / आज़मगढ़ : विरोध के तेवर में भी पठान फ़िल्म के दो दिन के शो हुए फूल

    ByA.K. SINGH

    Jan 26, 2023

    PTHAN FILM AZAMGARH/आज़मगढ़ : इन दिनों देश में विभिन्न शहरों में पिक्चर हॉल में प्रदर्शित होने वाली पठान फिल्म को लेकर धार्मिक संगठनों द्वारा अपने विरोध जताये जा रहे हैं । जबकि वहीं पर फिल्म प्रेमियों खासतौर से शाहरुख खान के फैन द्वारा फिल्म देखने के लिए होड़ मची हुई है।PTHAN FILM AZAMGARH

     

    बात हम आजमगढ़ की करें तो यहां पर एक मल्टी प्लेक्स में आगामी दिनों में यह फिल्म प्रदर्शित की जानी है। फिल्म के पहले से ही दो दिनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। शाहरुख खान का के प्रशंसकों का मानना है कि हम फिल्म में नायक को एक कलाकार के रूप में देखना चाहते हैं, की उसने किस टेलेंट के साथ किरदार को निभाया है। PTHAN FILM AZAMGARH

    वही इस फिल्म का विरोध करने वाले संगठनों की बात करें तो उन लोगों का मानना है कि फिल्में भारतीय संस्कृत एवं धर्म को इस फिल्म के द्वारा ठोस पहुंच रही है। PTHAN FILM AZAMGARH

    हालांकि फिल्म के प्रदर्शन को लेकर फिल्म के  निर्देशक द्वारा कुछ सीन बदलाव किए जाने की बात की गई है  कुल मिलाकर फिल्म के प्रदर्शन को लेकर विरोध के स्वर शुरू से ही लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।  PTHAN FILM AZAMGARH

    See also  RAMPUR MLA AKASH SEXNA / रामपुर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी नोटिस