• Sat. Dec 9th, 2023

    PRYAS SANGHTHAN / प्रयास सामाजिक संगठन की मासिक बैठक हुई संपन्न पर्यावरण संरक्षण के साथ रेल हादसे में दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि

    ByA.K. SINGH

    Jun 4, 2023

    PRYAS SANGHTHAN /    प्रयास सामाजिक संगठन की मंथली बैठक सिधारी स्थित ज्योति जन औषधि केंद्र पर संपन्न हुई। तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आगामी बरसात में सुरक्षित पौधरोपण की रूपरेखा तैयार की गई ।    PRYAS SANGHTHAN

    इस भीषण गर्मी और धूप में  पर्यावरण संरक्षण हेतु  पौधरोपण करके पौधों को बचाना मुश्किल होगा इसलिए बरसात गिरने पर ही पौधरोपण का कार्य शुरू किया जाएगा। – बैठक के अंत में बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में दर्दनाक रुप से मारे गए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।  PRYAS SANGHTHAN

    संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामकेश यादव जी ने कहा कि इतनी भीषण ट्रेन दुर्घटना जिसमें सैकड़ों निर्दोष लोगों ने अपनी जाने गवांयी,यह घटना बहुत ही हृदय विदारक है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर सी यल यादव, राजीव कुमार शर्मा,अंगद कुमार साहनी, धर्मेंद्र सैनी, राणा बलवीर सिंह, डी एन सिंह, घनश्याम मौर्य, शिव प्रसाद पाठक, रणजीत सिंह, आदित्य आजमी, शिक्षक अमित, सुनील यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । PRYAS SANGHTHAN

    See also  CRIME AZAMGARH / सिरफिरे आशिक ने बी एड की छात्रा व उसके भाई पर किया चाक़ू से हमला , भाई व भीड़ ने की जमकर पिटाई