• Sat. Dec 9th, 2023

    PRYAS SANGHTHAN  / प्रयास सामाजिक संगठन के कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

    ByA.K. SINGH

    Oct 2, 2023

    PRYAS SANGHTHAN  / आजमगढ  :  आज दो अक्टूबर को प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा नीवी अनाज बैंक के कार्यालय पर स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई तथा संगठन के साथियों ने उनके रास्ते कदम पर चलने का  संकल्प लिया गया।    PRYAS SANGHTHAN

    संगठन के प्रभारी सचिव ओम नारायण श्रीवास्तव जी ने बताया कि सत्य और अहिंसा की राह पर चलने वाले गांधी जी तथा दया और करुणा के प्रति मूर्ति हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था आज के नौजवानों तथा नेताओं को को इससे सीख लेने की जरूरत है। -अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि युवा पीढ़ी इन महापुरुषों के त्याग और बलिदानों को भूल रही है, प्रयास संगठन इस तरीके के कार्यक्रमों के माध्यमों से नौजवानों में निरंतर जागरूकता पैदा करने का कार्य करता है।-इस अवसर पर सुनील यादव, शिवप्रसाद पाठक, डॉ वीरेंद्र पाठक, राजीव कुमार शर्मा, शंभू दयाल सोनकर, डॉ एस पी सिंह, हरि गोविंद विश्वकर्मा, आदित्य आजमी, अंगद साहनी, किशन कुमार, रामकेश यादव,महिमा तिवारी,आर्या सिंह भोले,निहाल आदि लोग उपस्थित रहे।  PRYAS SANGHTHAN

    See also  PRAYAS SAMAJIK SANGHTHAN / प्रयास संगठन के सामाजिक कार्य की कहानी उनकी ही जुबानी