PRYAS SANGHTHAN / आजमगढ़ : प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा निरंतर जरूरतमंदो असहायों की चिंता की जाती है, संगठन द्वारा राहगीरों को पानी पीने के लिए नगर में छ: स्थाई शीतल पेयजल पर संयंत्र लगाया गया है। PRYAS SANGHTHAN
उसके अलावा जगह जगह पर जरूरतमंदों के हित को देखते हुए अस्थाई मटके वाला शीतल जल प्याऊ भी लगाया जा रहा है-आज उसी क्रम में पल्हनी ब्लॉक के नीबी गाँव में स्वामी विवेकानंद मार्ग पर स्थापित किया गया, इस मटके वाले शीतल जल से तमाम जरूरतमंदों राहगीरों को राहत मिलेगी।PRYAS SANGHTHAN
संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र पाठक जी ने बताया कि हम निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं जब जहां जैसी जरूरत रहती है उस हिसाब से संगठन निरंतर सेवा के संसाधनों को लगाता रहता है, यह मटके वाला शीतल जल स्वामी विवेकानंद मार्ग नीबी ग्राम में लगाया गया है, हम वहीं पर संसाधन लगातें हैं जहां देखरेख से लेकर पानी भरने की सुविधा हो। आज तमाम लोगों ने गुड भेली खाकर के पानी पिया तथा संगठन के साथियों को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर तमाम राहगीरों सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।PRYAS SANGHTHAN