• Sun. Dec 10th, 2023

    PRYAS SANGHTHAN / नेक पहल, प्रयास समाजिक संगठन द्वारा राहगीरों को पानी पीने के लिए नगर में छ: स्थाई शीतल पेयजल पर संयंत्र लगाया गया

    ByA.K. SINGH

    Apr 17, 2023

    PRYAS SANGHTHAN / आजमगढ़ : प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा निरंतर जरूरतमंदो असहायों की चिंता की जाती है, संगठन द्वारा राहगीरों को पानी पीने के लिए नगर में छ: स्थाई शीतल पेयजल पर संयंत्र लगाया गया है। PRYAS SANGHTHAN

    उसके अलावा जगह जगह पर जरूरतमंदों के हित को देखते हुए अस्थाई मटके वाला शीतल जल प्याऊ भी लगाया जा रहा है-आज उसी क्रम में पल्हनी ब्लॉक के नीबी गाँव में स्वामी विवेकानंद मार्ग पर स्थापित किया गया, इस मटके वाले शीतल जल से तमाम जरूरतमंदों राहगीरों को राहत मिलेगी।PRYAS SANGHTHAN

    संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र पाठक जी ने बताया कि हम निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं जब जहां जैसी जरूरत रहती है उस हिसाब से संगठन निरंतर सेवा के संसाधनों को लगाता रहता है, यह मटके वाला शीतल जल स्वामी विवेकानंद मार्ग नीबी ग्राम में लगाया गया है, हम वहीं पर संसाधन लगातें हैं जहां देखरेख से लेकर पानी भरने की सुविधा हो। आज तमाम लोगों ने गुड भेली खाकर के पानी पिया तथा संगठन के साथियों को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर तमाम राहगीरों सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।PRYAS SANGHTHAN

    See also  TOP CRIMINAL / एसपी आजमगढ़ ने मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी नदीम खां सहित पांच अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट