• Sun. Dec 10th, 2023

    PRYAS SANGATHAN AZAMGARH/ प्रयास सामाजिक संगठन ने सहयोग के दम पर किया 39वें गरीब बिटिया की शादी

    ByA.K. SINGH

    Jan 27, 2023
    PRYAS SANGATHAN / आजमगढ़ : घर के आंगन में शहनाई की गूंज के साथ बिटिया की डोली धूमधाम से उठे इस सपने को पूरा करने लिए मां-बाप जीवनपर्यंत परिश्रम करते है ताकि उनकी बिटिया की शादी-धूमधाम से हो लेकिन समाज में बहुत से ऐसे परिवार है जिन्हें बिटिया की शादी करना परिस्थितियों वश पहाड़ जैसा हो जाता है। PRYAS SANGATHAN
    ऐसे परिवार के लिए जनपद का सामाजिक संगठन प्रयास निरंतर मददगार बना हुआ है। प्रयास ने अब तक 38 बेटियों के शादी के लिए हर संभव मदद किया बल्कि उनके गृहस्थी के साजों-सामान के साथ उन्हें विदा भी किया। इस कड़ी में प्रयास ने एक और नेक कदम बढ़ाते हुए गणतंत्र दिवस के बेला पर 39वें बिटियां को गृहस्थ जीवन में प्रवेश कराने में अपनी महती भूमिका निभाई। प्रयास के इस सराहनीय कार्य में सामाजिक सरोकार रखने वाले सर्फुद्दीनपुर स्थित सिंहासिनी वाटिका के प्रमुख प्रबंधक एसएन सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की है।  PRYAS SANGATHAN
    प्रबंधक श्री सिंह ने नीबी गांव की अनाथ मनसा चौधरी के विवाह आयोजन के लिए अपने वाटिका को निःशुल्क उपलब्ध कराकर इस पेशे से जुड़े लोगों के लिए नजीर पेश कर दिया। निशुल्क वाटिका उपलब्ध होने के बाद प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह के पहल पर सामाजिक व्यक्तियों ने इसे सहयोग का हवन-कुंड मानते हुए अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग की आहुति देकर इस महापूजन को सफल बना दिया। इस शादी में आम शादियों की तरह ही लगभग 500 लोगों ने शिरकत किया और बिटिया को शुभाशीष देकर भोजन भी किया। PRYAS SANGATHAN
    आगे भी मददगार बनेगा सिंहासिनी : एसएन सिंह
    आजमगढ़। सिंघासिनी वाटिका के प्रबंधक एसएन सिंह ने बताया कि प्रयास के साथ जुड़े होने के नाते संगठन के हर कार्य में सहयोग किया जाता है। अनाथ बिटिया की शादी की जानकारी होने पर मैंने लगन के प्रमुख मुहुर्त के बावजूद अपने वाटिका की बुकिंग नहीं कराई गई और ईश्वर के मदद से प्रयास ने बहुत सुन्दर आयोजन किया । उन्होंने कहाकि समाज के सभी लोगों को आगे आकर गरीब कन्याओं के विवाह में अपना सहयोग देना चाहिए। इस प्रयास के बल पर सिंहासिनी ने आज अपने नाम को पूर्ण किया।
    PRYAS SANGATHAN
    इनका रहा मुख्य सहयोग
    आजमगढ। प्रयास के इस महापुनीत कार्य को सफल बनाने में बहुतेरों ने अपना योगदान दिया। जिसमे शिक्षक अखिलेश सिंह द्वारा बिटिया को बेड, सिंगारदान प्रदान किया गया तो वहीं डॉ वीरेंद्र पाठक द्वारा लड़के के लिए घड़ी दी गई। नीबी गांव के प्रधान मनीष राय टनटन ने अंगूठी उपहार स्वरूप देकर अपनी सामाजिक दायित्व निभाकर सहयोगी बनें। इतना ही नहीं, हीरालाल विश्वकर्मा ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर इस शादी में छोला और फुलकी की व्यवस्था कराई तो  हृदयेश राय जी की ओर से मिठाष्न का प्रबंधक कराया गया। पवन तिवारी लीलापुर तथा जिम्मी सोनकर द्वारा सब्जी की व्यवस्था करायी गयी।  PRYAS SANGATHAN
    हलवाई आजादी ने निशुल्क सेवा देकर सबका दिल जीत लिया। अन्य सहयोग करने वालों में सेवा समर्पण संस्थान के पदाधिकारी, वैभव सेवा संस्थान से अर्चना, कृष्णानंद द्विवेदी, बेदी किराना स्टोर बेलइसा, तेज बहादुर सिंह, बीके ट्रेडर्स नरौली, महिंद्रा ट्राली नरौली, शिवा मेडिकल, रामा मौर्य आदि शामिल रहे। PRYAS SANGATHAN
    See also  GOOD NEWS / राष्ट्रीय स्तर पर जनपद आजमगढ़ के किसान की एक और उपलब्धि,"फेलो फार्मर रिकग्निशन अवार्ड" से सम्मानित होंगे वंश गोपाल सिंह