• Fri. Dec 1st, 2023

    PROGRAMME / कृषि महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण का आयोजन

    ByA.K. SINGH

    Feb 21, 2023

    PROGRAMME / आज़मगढ़ : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में व्यक्तित्व विकास विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो कि 21 फरवरी से 23 फरवरी तक किया जाएगा । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । PROGRAMME

    विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है I इस कार्यक्रम का आयोजन नियुक्ति एवं प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा किया गया I कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया I उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास से संबंधित है जो कि छात्रों के संचार कौशल को सीखने में मददगार साबित होगा ।  PROGRAMME

    इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी नियोगी रहे । उन्होंने कहा कि छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं होती परन्तु बिना उसे अभिव्यक्त किए हुए कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता जिसके लिए व्यक्तित्व विकास बहुत जरूरी है । प्रशिक्षण एवं नियुक्ति सेल के उप निदेशक डॉ सत्य व्रत सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे ।उन्होने भी छात्रों को उनके कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । PROGRAMME

    इस प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने एवं व्याख्यान देने के लिए स्मार्ट सीरीज की संस्थापक डॉ राधा शंकर जोकि बंगलुरु से हैं को विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया है जोकि आगामी तीन दिनों तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएंगी I डॉ राधा को उनकी कला के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड के लिए भी नामित किया गया है । जो छात्रों को 18 घंटे की लेक्चर सीरीज के माध्यम से समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, ग्रुप डिस्कशन, टीम बिल्डिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षण देंगी ।  PROGRAMME

    See also  VISHVKRAMA SAMMELAN AZAMGARH/ विश्वकर्मा संगठन की मजबूती को दे रहे थे धार, तभी रामाश्रय विश्वकर्मा बनाने गये सपा के राष्ट्रीय महासचिव

    इस कार्यक्रम में कृषि स्नातक के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया l इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कृषि प्रसार शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ रेनू गंगवार ने किया । इस अवसर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे । PROGRAMME