• Fri. Dec 1st, 2023

    PREPRATION YOG DIVAS / कुलाधिपति महोदया ने बैठक कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों पर दिया दिशानिर्देश

    ByA.K. SINGH

    May 1, 2023

    PREPRATION YOG DIVAS /  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की माननीया कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 01 मई 2023 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक बैठक आयोजित की गई । जिसमें प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव एवं अधिष्ठाता वर्चुअल माध्यम में उपस्थित रहे । PREPRATION YOG DIVAS

    इस बैठक में सभी कुलपतियों ने योग दिवस के आयोजन के विषय मे अपनी योजना एवं सुझाव प्रस्तुत किए । इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा है क्योंकि भारत की जी-20 अध्यक्षता का शीर्षक एक विश्व, एक स्वास्थ है । योग दिवस वैश्विक जन संपर्क के साथ, ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभाओं की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से योग को भारत के प्रत्येक गांव तक ले जाने पर ध्यान केंद्रित करेगा । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समग्र स्वास्थ्य और जीवन के लिए उपयोगी है ।  PREPRATION YOG DIVAS

    महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी बैठक में भागीदारी की और राज्यपाल महोदया द्वारा दिए गए दिशा निर्देशन का अनुपालन करने को कहा जिसमें 21 मई से 21 जून 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बनाई । जिसमें सभी सहायक प्राध्यापक, उनके परिवार कर्मचारी एवं छात्र हिस्सा लेंगे ।
    जिसमें योग स्पर्धा, रंगोली, निबंध लेखन, खेलकूद आदि का आयोजन किया जाएगा । इस बार महाविद्यालय के गोद लिए गाँव, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । महामहिम के निर्देशानुसार कृषि से संबंधित पाठ्यक्रमों की पुस्तकों को हिन्दी मे लिखने के लिए भी अधिष्ठाता महोदय द्वारा कहा गया । साथ ही अध्यक्ष महोदया ने सभी कर्मचारियों को स्वास्थ की जांच करने के भी आदेश दिए और कहा कि स्वस्थ रहकर स्वस्थ समाज का निर्माण होगा । PREPRATION YOG DIVAS

    See also  AGRICLTURE / केवीके कोटवा आजमगढ़ द्वारा 18 वाँ राष्ट्रीय गाजर घास जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 16 से 22 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान