• Mon. Dec 11th, 2023

    PRAYAG RAJ BREAKING / अतीक व अशरफ के तीनों हत्यारों के लिए सीजेएम कोर्ट ने 4 दिन की दी पुलिस रिमांड

    ByA.K. SINGH

    Apr 19, 2023

    PRAYAGRAJ BREAKING /   माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड के मामले में तीनों शूटर्स की सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। PRAYAGRAJ BREAKING

    सीजेएम कोर्ट ने शूटर्स की 3 दिन की पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी है। पुलिस तीनों शूटर्स को रिमांड में लेकर गहन पूछताछ करेगी। पुलिस शूटर्स को कोर्ट से लेकर पुलिसलाइन ले गई है। PRAYAGRAJ BREAKING

     

    पुलिस ने तीनों वारदात करने वाले की 7 दिन की रिमांड मांगी है
    पुलिस के द्वारा 7 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी गई थी जिसको कोर्ट ने 4 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर किया। 23 को दोबारा पेशी होगी । PRAYAGRAJ BREAKING

    See also  D COMPANY / डी-कंपनी (दाऊद इब्राहिम) के संपर्क में मुख्तार की मदद से आया अतीक, असद को पुणे में छिपाने में जानें कैसे मिली अंडरवर्ल्ड से मदद