POLTICS NEWS / आज़मगढ़ / मऊ।।मऊ के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर का बड़ा बयान,पूर्व सांसद ने कहा मास्टरमाइंड अतीक अहमद को जेल से निकालकर अब तक एनकाउंटर कर देना चाहिए। POLTICS NEWS
अतीक अहमद का जो भी पुलिस का अधिकारी इन काउंटर करेगा, उसके लिए स्वर्ग का सीधा दरवाजा खुल जाएगा,
वह जेल में है जेल भी सरकार की है इसलिए जेल से निकालकर उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए।अतीक अहमद ने बहुत सारे हत्याएं की हैं और बहुत सारे लोगों की जान ली है। POLTICS NEWS
जो भी इन काउंटर हो रहा है वह ठीक हुआ है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल का यह स्वर्ण युग है। अपराध का तत्काल फैसला और तत्काल न्याय यह बहुत अच्छी बात है । यह पूर्व के राज्य तंत्र में होता था ।उमेश पाल की जो भी हत्या की है उन सभी का एनकाउंटर होना चाहिए ।मऊ के भाजपा से पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने दिया है यह बयान दिया है । POLTICS NEWS