• Sat. Dec 9th, 2023

    POLITICS / ओमप्रकाश राजभर का मानसिक सन्तुलन विगड़ चुका है – इंद्रजीत सरोज,राष्ट्रीय महासचिव सपा

    ByA.K. SINGH

    Apr 6, 2023

    POLITICS / प्रतापगढ़  :  सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का मानसिक सन्तुलन विगड़ चुका है वो किसी के भी बारे में उटपटांग बोलते रहते हैं, स्लेबस से मुगलों के इतिहास को हटाए जाने की बात पर बोले इंद्रजीत लालकिला लोकसभा व विधानसभा भी हटाना पड़ेगा। POLITICS

    लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता की वकालत करते नजर आए तो वहीं निकाय चुनाव में लोकदल के साथ लड़ने की भी बात की और कहा लोकदल से गठबंधन है और रहेगा, स्वामी प्रसाद का बचाव करते हुए कहा जिस नारे को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा दर्ज किया गया वह किसी और का पुराना नारा है। POLITICS

    प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का शहर के अंबेडकर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान उनके साथ सपा के रानीगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा व जिलाध्यक्ष भी साथ रहे, नेताओं ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब इंद्र जीत सरोज ने ओमप्रकाश राजभर द्वारा खुद को गुंडा बताने व लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे पर सवाल खड़ा करने की बाबत इंदरजीत सरोज ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का मानसिक सन्तुलन विगड़ चुका है वो किसी के भी बारे में उटपटांग बोलते रहते हैं, इसी लिए गठबंधन से बाहर कर दिए जाते हैं। लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होगा इसके लिए हमारी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी को कलकत्ता अधिवेशन में अधिकृत किया गया है तो वहीं निकाय चुनाव को लेकर इंद्रजीत ने कहा कि हमारा मौजूदा गठबंधन जो लोकदल के साथ है उसके साथ मिलकर लड़ेंगे। योगी सरकार द्वारा स्कूलों के सिलेबस में मुगलों को हटाए जाने पर दिया बड़ा बयान कहा पार्लियामेंट, लाल किला विधानसभा के साथ ही पुरानी विरासत को भी हटाने का कार्य करें सरकार। रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान पर सफाई देते हुए देश रोज ने कहा कि वह पुराना बयान है जिसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। POLITICS

    See also  KHELO INDIA AZAMGARH/ ग्रामीण प्रतिभाओं को और निखारने के लिए खेलों इंडिया योजना को 2026 तक बढ़ाया गया - खेल राज्य स्वतंत्र प्रभार मंत्री