• Mon. Dec 11th, 2023

    POLITICAL ISHU Ramcharitmanas / संत तुलसीदास पर अब पल्लवी पटेल का विवादित बयान तुलसीदास महज अनुवादक हैं, संत नहीं

    ByA.K. SINGH

    Feb 6, 2023

    POLITICAL ISHU Ramcharitmanas /  पिछले हफ्ते से लगातार रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर दो खेमों में लोग बढ़ गए हैं जहां सपा समर्थक स्वामी प्रसाद मौर्य के वक्तव्य का समर्थन कर रहे हैं दूसरी तरफ भाजपा उसका घोर विरोध कर रही ।POLITICAL ISHU Ramcharitmanas

    स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब समाजवादी पार्टी की सहयोगी दल अपना दल कमेरवादी की पल्लवी पटेल का विवादित बयान देकर  बावला मचादिया है।पल्लवी ने कहा की रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास महज अनुवादक हैं, संत नहीं हैं। POLITICAL ISHU Ramcharitmanas
    गोंडा में एक कार्यक्रम में अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा गठबंधन से विधायक पल्लवी पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में  कहा कि तुलसीदास रामायण के महज एक अनुवादक थे. मानस में तुलसी के निजी विचार हैं। पल्लवी ने यहां तक कहा कि मैंने रामचरितमानस न पढ़ी है और न मैं इसे मानती हूं। शूद्र के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटाने के लिए तो आंदोलन होना चाहिए।POLITICAL ISHU Ramcharitmanas

    See also  BLACK POTTERY AZAMGARH / कला ऐसी जो मिट्टी में जान डाल दे, इकोफ्रेंडली आजमगढ़ के निजामाबाद के काली मिट्टी के बर्तन