POLICE VIBHAG / आजमगढ़ : मार्च माह के कार्य के सम्बन्ध में पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी। सर्वश्रेष्ठ CO, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी किए गए सम्मानित। अंतिम तीन रैंक पाने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी व 30 दिवस में रैंक में सुधार लाने के लिए निर्देश दिये हैं।
*पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* द्वारा पुलिस लाईन्स सभागार आजमगढ़ में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी।
सर्वप्रथम माह मार्च से जनपद में लागू की गई *थाना मूल्यांकन प्रणाली* की समीक्षा की गई। यह प्रणाली कुल 30 बिंदुओं का समावेश कर उनपर अंक प्रदान कर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है। इसमें प्रार्थना पत्र, IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के घनात्मक अंक एवं आम जन से दुर्व्यवहार, भरस्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए गए हैं।POLICE VIBHAG
30 बिंदुओं पर कुल मिलाकर जिस थाने को सर्वाधिक अंक माह में प्राप्त होंगे वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएगा
*मार्च 2023 के विजेता*
*प्रथम स्थान* – थाना प्रभारी बसन्त लाल व समस्त पुलिसकर्मी थाना तरवां
*द्वितीय स्थान* – थाना प्रभारी रूपेश सिंह व समस्त पुलिसकर्मी थाना सिधारी
*तृतीय स्थान* – थाना प्रभारी रामप्रसाद बिंद व समस्त पुलिसकर्मी थाना रौनापार
*माह मार्च 2023 सर्वश्रेष्ट चौकी प्रभारी*- उपनिरिक्षक राजीव सिंह चौकी मुबारकपुर
*सर्वश्रेष्ट क्षेत्राधिकारी – डिप्टी एस पी अनिल वर्मा CO फूलपुर*
*उपरोक्त सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया*
*अंतिम 03 स्थान पर रहे थाना कोतवाली, थाना तहबरपुर एवं थाना अतरौलिया* के थाना प्रभारी को चेतावनी के साथ 30 दिवस का समय सुधार कर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में निम्नलिखित बिन्दुओं की समीक्षा भी की गयी-
➡विगत माह तीन वर्षीय तुलनात्मक अपराध आकड़ा / निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा ।
➡ थानों पर जनसुनवाई करने तथा लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
➡गिरफ्तारी हेतु शेष पुरस्कार घोषित की समीक्षा तथा थाना / जनपद स्तर पर चिन्हित टाप-10 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही ।
➡विगत माह पेण्डिंग एनबीडब्लू तामीला ।
➡हत्या/लूट/चोरी के अनावरण हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा।
➡एस०आर० के वांछित अभियुक्तों की समीक्षा ।
➡ थानों पर लम्बित समस्त विवेचनाओं, गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्तों की समीक्षा ।
➡आबकारी अधिनियम के मालों के निस्तारण के निमित्त प्रचलित अभियान तथा थाने के माल निस्तारण की समीक्षा ।
➡धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित अपहृत / अपहृता की बरामदगी की समीक्षा । POLICE VIBHAG
➡जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों के घटना स्थल के निरीक्षण हेतु अक्षांश / देशांतर से सम्बन्धित एप्प की समीक्षा।
➡ आगामी अलविदा एवं ईद के त्योहार के दृष्टिगत पीस कमेटी मीटिंग, सूअर पालकों की मीटिंग, अराजक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, संवेदनशील स्थलो पर ड्यूटी लगाने एवं फुट पेट्रोलिंग करने के सम्बंध में निर्देश दिये गयें।
➡ आगामी निकाय चुनाव के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा की गयी, जिसमें नामांकन केन्द्रों का भ्रमण करने, शस्त्र जमा करानें, निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
➡ पुलिस अधीक्षक द्वारा *थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति विशिष्ट सराहनीय सेवा गोल्ड मेडल* देकर सम्मानित किया गया। POLICE VIBHAG