POLICE VIBHAG/ आज़मगढ़ : जनपद आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन दिनांक 30.01.2023 को प्रात: समय 08:00 बजे से प्रारंभ होगा।
➡️ जनपद में कुल 27 मतदान केंद्र क्रमशः 22 ब्लॉक, 03 विद्यालय, 01 नगर पालिका परिषद व 01 नगर पंचायत पर मतदान सम्पन्न होगा ।POLICE VIBHAG ।
➡️मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु 22 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 99 उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी, 416 आरक्षी, 76 महिला आरक्षी, 76 होमगार्ड, 76 चौकीदार, 15.0 सेक्शन पीएससी को लगाया गया है।
➡️ ड्यूटी में लगे नि:शस्त्र पुलिसकर्मी/होमगार्ड/चौकीदार अपने साथ लाठी-डंडे के साथ ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहेंगे। POLICE VIBHAG
➡️ ब्रिफिंग के दौरान *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* ने निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपना आचरण अपेक्षित व संतुलित रखेंगे तथा पूर्ण रूप से निष्पक्ष रहते हुए शांतिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। POLICE VIBHAG
➡️ पुलिस लाईन परिसर में ब्रिफिंग के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक शक्ति मोहन अवस्थी (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया, क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र शुक्ला सहित मतदान में लगे थानाप्रभारी/उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।POLICE VIBHAG
See also HOLI AZAMGARH / वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने खेली फूलों के संग अबीर और रंग की होली