POLICE PETROLING / आगामी अलविदा जुम्मा व ईद की नमाज के दृष्टिगत पुलिस विभाग व जिला प्रशासन द्वारा मुख्य स्थानों व संवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग के साथ गस्त की गई। POLICE PETROLING
आदमी त्यौहार शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से गुजरे इसके लिए आजमगढ़ पर क्षेत्र के डीआईजी अखिलेश कुमार जिलाधिकारी भी का विशाल भारद्वाज वह पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा फोर्स के साथ विभिन्न स्थानों पर गश्त करते हुए लोगों से त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से बनाने की अपील की। POLICE PETROLING
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में फोर्स बल तैनात किया जाएगा, पीस कमेटी के साथ जिला प्रशासन और हम लोगों ने बैठके की है। शांतिपूर्ण ढंग से आगमी त्यौहार बीते इसके लिए हम लोगों की सारी तैयारियां पूरी हो गई है। POLICE PETROLING