POLICE OFFICER / पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन आजमगढ़ में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी।
पुलिस कार्यालय के कर्मियों व लिपिक संवर्ग से अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल
पुलिस लाईन आजमगढ़ के विभिन्न शाखाओं व आवासीय परिसरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई हेतु दिशा-निर्देशित किया गया। POLICE OFFICER
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा भोजनालय में बने भोजन को ग्रहण कर गुणवत्ता को परखा गया तथा भोजनालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुलिस लाईन आजमगढ़, परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। POLICE OFFICER
परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों (टियर स्मोक सेल/ग्रेनेड, रबर बुलेट) के प्रयोग हेतु हैंडलिंग कराई गयी।
इसी क्रम में पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर, पुलिस क्लब, पुलिसकर्मियों के बैरेक, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सालय, डाॅग स्क्वाड के रहने की व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण कर साफ-सफाई आदि के संबंध में क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*इस दौरान अमरिंदर सिंह- IPS(प्रशिक्षणाधीन), गौरव कुमार-क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। POLICE OFFICER