• Mon. Dec 11th, 2023

    POLICE ALERT / आजमगढ़ में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य स्वंम निकले निरीक्षण पर

    ByA.K. SINGH

    Apr 16, 2023

    POLICE ALERT / आजमगढ़ :  प्रयागराज जिले में अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या हत्या होने पर शासन स्तर पर सभी थानों के प्रभारियों को निरीक्षण व गस्त के आदेश दिया गया है। POLICE ALERT

    उसी क्रम में आजमगढ़ जिले में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य  द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली अंतर्गत पहाड़पुर, तकिया क्षेत्रों में रात्रि 01 बजे पैदल गश्त व फोर्स के तैनाती आदि का निरीक्षण किया गया। POLICE ALERT

    पुलिस अधीक्षक द्वारा विभाग की ब्रीफिंग भी मौके पर की गई। वही जनपद के सभी थानों के प्रभारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों द्वारा निरीक्षण हूटर के साथ किया जा हैं। पिकेट ड्यूटी पर  तैनात लोगों को मुस्तैदी के साथ रहने का निर्देश दिया गया है।POLICE ALERT

    See also  SEEN REACTION / अतीक और अशरफ तीनो हत्यारों का आज घटनास्थल पर हो सकता है सीन रीक्रिएशन, शूटर कस्टडी रिमांड के पहले दिन दो राउंड में 6 घंटे हुई पूछताछ