PMKSY YOJANA / आज़मगढ़ : किसानों की आय में इजाफा करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत किसानों के लिए खेत तालाब योजना चलाई जा रही है। इस योजना के द्वारा किसानों को खेत में तालाब की खुदाई कराने पर 50% का अनुदान प्रोत्साहन हेतु दिया जाता है । PMKSY YOJANA
इस योजना में किसान अपने खेत मे 22 मीटर लम्बा और 20 मीटर चौड़ा तालाब की खुदाई करवाने का प्रावधान है । जिसकी गहराई लगभग 3 मीटर के आसपास करनी होती है । जिस तरफ ढलान हो, उस एक साइड चौड़ी नाली का निर्माण किया जाता है। जिसके माध्यम से बरसात का पानी उस तालाब में इकट्ठा होता है। PMKSY YOJANA
बरसात के दिनों में हुई वर्षा का जल इस तालाब में इकट्ठा हो जाता है । जो खेती की सिंचाई आदि में प्रयुक्त होने के साथ ही, किसान द्वारा जल संरक्षण के साथ खेतों की सिंचाई , सिंघाड़ा की खेती व मछली पालन आदि कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही इसके मिट्टी के बने बांध पर सब्जी आदि की भी खेती की जा सकती है। PMKSY YOJANA
आज़मगढ़ जनपद के भूमि संरक्षण अधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि वित्तिय वर्ष 22-23 में वर्षा जल संचयन हेतु लघु खेत तालाब का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया था। जिसमें 16 सामान्य 5 एससी एसटी के लिए आवंटित थे। विभाग द्वारा 80% लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है ।
वही किसानो का कहना है कि सरकार की तरफ से पोखरे की खुदाई करवाई गई है, जिसमें जल संचयन किया जाता है । उसी तालाब से खेत किसी सिंचाई के साथ मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। PMKSY YOJANA