PLUSH POLIYO / आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला महिला चिकित्सालय में आज से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2389 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जाएगी। PLUSH POLIYO
उन्होंने कहा कि छूटे हुई बच्चों को भी घर घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर बच्चों को 29 मई से 2 जून 2023 तक पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 1183 टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि कुल कुल पोलियो बूथ की संख्या 2389 है तथा ट्रांजिट बूथ 40 है व मोबाइल टीम 23 बनाई गई है। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य 6 लाख 33 हजार 757 तथा घरों की संख्या 687720 है। PLUSH POLIYO
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, महिला चिकित्सा अधीक्षक अनीता अग्रवाल तथा पूनम तिवारी आदि उपस्थित रहे। PLUSH POLIYO