• Fri. Dec 1st, 2023

    PLANTATION BHUMI SHUMISANRAKASH AZAMGARH / वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत भूमि संरक्षण विभाग द्वारा लाभार्थी के तालाब पर किया गया पौधरोपण

    ByA.K. SINGH

    Jul 22, 2023

    PLANTATION BHUMI SHUMISANRAKASH AZAMGARH / आजमगढ़ : प्रदेश में मनाया जा रहा है वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज आजमगढ़ में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा आजमगढ़ जनपद के विभिन्न विकास खंडों में खेत तालाब योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों के यहां तालाब को   खुदवाया गया है जिनके आसपास बने बांधों पर 100 100 पौधों का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है। PLANTATION BHUMI SHUMISANRAKASH AZAMGARH

    उसी क्रम में आज विभाग के लोगों द्वारा समेदा ग्राम सभा nonra में लघु वृक्षारोपण के अंतर्गत लाभार्थी आलोक सिंह के तालाब पर कई प्रकार के छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए। पौधरोपण के बाद जल से संरक्षित कर उन्हें सुरक्षा के उपाय भी लाभार्थी को बताया गया। PLANTATION BHUMI SHUMISANRAKASH AZAMGARH /

    विभाग द्वारा चलाए जा रहे लघु वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवर अभियंता प्रदीप कुशवाहा, परियोजना प्रभारी श्रीमती रीना व सुभाष यादव  तथा गांव के किसान उपस्थित रहे।विभाग के लोगों द्वारा वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने घरों के सामने और खेत के किनारे वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया। PLANTATION BHUMI SHUMISANRAKASH AZAMGARH /

    See also  DUKHAD / शहीद गनर संदीप निषाद के सपनों को पूरा करेंगे हम - डॉ संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री