• Mon. Dec 11th, 2023

    PLANTATION / कृषि महाविद्यालय द्वारा प्राथमिक विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

    ByA.K. SINGH

    Jul 22, 2023

    PLANTATION  / आजमगढ़ :  महाविद्यालय कोटवा द्वारा 22 जुलाई को वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। यह कार्यक्रम शाह कुंदनपुर गाँव के प्राथमिक विधालय में किया गया l माननीय कुलपति जी के दिशानिर्देश में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । PLANTATION

    जिसमें महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों, शाह कुंदनपुर गाँव के ग्राम प्रधान श्री प्रिंस यादव,प्राथमिक विधालय के प्रधानाचार्य, श्री सुबोध मिश्रा, शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा पौधे लगाए गए । स्कूल के बच्चों बड़े उत्साह के साथ पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का भी प्रण लिया । PLANTATION

    यह वृक्षारोपण महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ संदीप पांडे, डॉ विनोद कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ प्रकाश यादव, डॉ विनीत प्रताप सिंह, डॉ रेनू गंगवार, डॉ आकांक्षा तिवारी, एवं डॉ टी पंडिआराज आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी। PLANTATION

    See also  VAN MAHOTSAV / वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन व वृक्षारोपण जागरूकता के लिए वन विभाग के नेतृत्व में छात्र - छात्राओ द्वारा निकाली गई पौध बारात