PINK BOOTH / आजमगढ़ : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री विशाल भारद्वाज ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने लैंगिक समानता की वचनबद्धता तथा निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की बृहत्तर सहभागिता हेतु आगामी निर्वाचनों में प्रत्येक विधान सभा में पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित मतदेय स्थल बनाने के निर्देश दिए हैं। PINK BOOTH
उक्त मतदेय स्थलों पर महिला मतदान तथा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। आयोग द्वारा उक्त मतदेय स्थलों को जगह-जगह पर ’सखी पोलिंग बूथ’, ’पिंक पोलिंग बूथ’ नाम दिया गया है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रत्येक निकाय में 01 पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित पिंक मतदेय स्थल बनाया जाना है। PINK BOOTH
जिसमें मतदान कार्मिक से लेकर सुरक्षाकर्मी तक पूर्णतः महिलायें ही होंगी। पोलिंग बूथ पर महिलायें किसी भी रंग के कपड़े पहन सकती हैं। बूथ पर किसी भी विवादित रंग का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए भी जगह बनाई जाएगी। मतदेय स्थल के अन्दर सेल्फी प्वांइट की व्यवस्था, महिला मतदाता अपने बच्चों को दुग्धपान करा सकें, इसके लिए आंचल केन्द्र स्थापित किए जाने की व्यवस्था तथा वरिष्ठ नागरिकों/मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाएगी। पिंक बूथ का निर्माण मतदेय स्थल निर्माण हेतु आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अन्तर्गत किया जाएगा। PINK BOOTH