• Fri. Dec 1st, 2023

    P M SVNIDHI / ठेलों खुमचों वालों को राश आई पीएम स्वनिधि योजना, बदल रही जिंदगी – अरविंद पांड़े डूडा अधिकारी

    ByA.K. SINGH

    Feb 19, 2023

    P M SVNIDHI / आज़मगढ़  :प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडरों के जीवन में मानो पंख लगा दिए हो। बैंक द्वारा न्यूनतम व आसान शर्तों पर दस हजार रुपये का ऋण लेकर अपने व्यवसाय को और कई गुना बढ़ा रहे हैं। P M SVNIDHI

    दस हजार का बैंक का ऋण लेकर व्यवसाय बढ़ाने के साथ अब बैंक 50 हजार रुपए का ऋण स्वनिधि योजना के तहत लेकर कई गुना की बढ़ोतरी उनके व्यवसाय में हुई है। इसके साथ ही डिजीटल ट्रांजैक्शन से भी आए अर्जित कर रहे हैं।P M SVNIDHI
    नगरीय विकास अभिकरण डूडा आज़मगढ़ के प्रोजेक्ट ऑफिसर अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पहली बार पी एम स्वनिधि महत्वाकांक्षी योजना स्ट्रीट वेंडरों के लिए लागू की गई है। जिसमें पहली बार 10000 का ऋण जमा कर देने पर 20000 और पुनः जमा कर देने पर 50000 रुपये का लोन आसानी से वेंडरों को प्राप्त हो जाता है। जिसमें सिर्फ 7% का ब्याज दर प्रस्तावित है। आजमगढ़ में कुल 7100 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है जिसमें से 1200 लाभार्थी बीस हजार के द्वितीय चक्र में शामिल हो गए हैं। 25 लाभार्थियों को पचास हजार रुपये के स्वीकृत हो चुके हैं। P M SVNIDHI

    ठेले की दुकान लगाने वाली उषा ने बताया कि हम लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत गड़बड़ थी जब हमें योजना के बारे में पता चला तो हमने 10000 रुपये का लोन लिया , और कमाकर भर के फिर 20000 लिया, उसको भी जमा कर ₹50000 का लोन लेकर अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं।P M SVNIDHI

    वही पी एम स्वनिधि योजना से लाभान्वित रोशन सोनकर ने बताया कि ठेला लगाने के लिए पैसा नहीं था मैंने 10000 का लोन लिया और बिजनेस को आगे बढ़ा कर बिस हजार का लोन लिया, अब हमारी रोजी-रोटी बहुत अच्छी चल रही है।P M SVNIDHI

    See also  BASIC EDUCATION / प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षाए अब 24 मार्च को होंगी प्रारंभ