• Mon. Dec 11th, 2023

    P C S TRANSFER / आजमगढ़ के सीडीओ सहित, प्रदेश के 8 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

    ByA.K. SINGH

    Feb 28, 2023

    P C S TRANSFER / आज़मगढ़ :  प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर एक्सप्रेस गाड़ी अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में 8 पीसीएस अधिकारियों का फिर तबादला हुआ हैं।  इस तबादले में लखनऊ, आजमगढ़, बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों के अधिकारियों को बदला गया है। P C S TRANSFER

    आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला का तबादला किया गया है। उन्हें प्रदेश मुख्यालय लखनऊ स्थित सूडा में अपर निदेशक की जिम्मेदारी मिली है। साथ ही गाजीपुर के सी डी ओ शिव प्रकाश गुप्ता का तबादला आजमगढ़ किया गया है। आजमगढ़ के निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला लगभग 3 वर्ष से आजमगढ़ में डटे रहे। P C S TRANSFER

    See also  SOCIAL CRIME / नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार