• Sun. Dec 10th, 2023

    ON OPS AZAMGARH / पुरानी पेंशन बहाल करो को लेकर अटेवा बैनर तले संवैधानिक मार्च निकालने की हुई चर्चा

    ByA.K. SINGH

    Apr 9, 2023

    ON OPS AZAMGARH / आजमगढ़ :  पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सफाई कर्मचारियों द्वारा संवैधानिक मार्च निकालना सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से  विजय कुमार बंधु जी की अगुवाई में पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विरोध जताया जा रहा है । ON OPS AZAMGARH

    उक्त संगठन द्वारा सरकार से मांग की जा रही है कि हमारी बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए , जिससे कि हमें हमारे परिवार को भविष्य में चिंता करने की जरूरत ना हो हम अपनी मांगे मांगते रहेंगे जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है यह संघर्ष जारी रहेगा रामाशीष सिंह जी की शहादत को जाया नहीं जाने देंगे इसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा करेंगे जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी लड़ेंगे । ON OPS AZAMGARH

    पुरानी पेंशन बहाल करवा के रहेंगे अटेवा बैनर तले प्रदेश के सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि अपने-अपने विकाश खंड से बढ़ चढ़कर हिस्सा लें पुरानी पेंशन बहाल करो सरकार को हमारी मांगे माननी पड़ेगी हम यही चाहते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल हो यह हमारा हक है हम इसे लेकर रहेंगे अटेवा बैनर तले सभी प्रदेश के कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे आगे बढ़े । ON OPS AZAMGARH

    See also  DHARMIK AYOJAN / सिधारी स्तिथ महावीर घाट पर दिव्य रामसेतु के परिक्रमा की हुई स्थापना