O P S AZAMGARH / आज रविवार को डीएवी इंटर कॉलेज पर अटेवा बैनर तले बैठक की गई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा की गई , पुरानी पेंशन हक है हमारा हम इसे लेकर रहेंगे और बताया गया कि अटेवा जिला अध्यक्ष सुभाष यादव जी के नेतृत्व में दिनांक 16 अप्रैल 2023 को डीएवी इंटर कॉलेज से अंबेडकर पार्क तक संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा ज्यादा से ज्यादा लोग इस मार्च में सम्मिलित हो एवं इस को सफल बनाएं। O P S AZAMGARH
पुरानी पेंशन की लड़ाई लगातार जारी है इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओपीएस प्रदेश अध्यक्ष अटेवा माननीय विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में पेंशन शंखनाद महारैली का आयोजन किया जाएगा जहां पूरे देश से अलग-अलग संगठनों के लोग एक साथ एकत्रित होंगे और अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन और जो भी करना पड़ेगा करेंगे हम सभी के एक साथ आगे आने से हम जरूर जीतेंगे ।O P S AZAMGARH
रामाशीष सिंह की शहादत को हम भूले नहीं हैं और हम इस शहादत को जाया नहीं जाने देंगे हम उनके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि जनपद के शिक्षक गण सफाई कर्मचारी गण एवं सभी संगठन के लोग दिल्ली चलकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुंकार भरेंगे ईट से ईट बजा कर पुरानी पेंशन बहाल करवाएंगे यह हमारे हक की लड़ाई है हम लड़ते रहेंगे जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है लड़ाई चलती रहेगी। O P S AZAMGARH