• Sat. Dec 9th, 2023

    O P S  / पुरानी पेंशन बहाल करो को लेकर अटेवा ने बनाई रणनीति

    ByA.K. SINGH

    Mar 19, 2023

    O P S  / आज़मगढ़ : ओ पी एस आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष अटेवा विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में इस साल अलग-अलग महीनों में अटेवा से संबंधित कार्यक्रम होंगे इसी कड़ी में एक अगस्त से 9 अगस्त 2023 तक सभी सांसद आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम चलाया जायेगा। O P SE

    सांसदो से कहा जायेगा कि आप हमारी बातों को पार्टी में उठाइए सदन में उठाइए जहां कहीं भी है वहां हमारी बातों को बताइए हम अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से सवाद करेंगे पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा की जायेगी।
    उसी क्रम में आज रविवार  को सावित्रीबाई फुले पॉलिटेक्निक कॉलेज में अटेवा बैनर तले बैठक की गई । बैठक में पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा की गई पुरानी पेंशन हमारी हक है हमारी हम इसे लेकर रहेंगे । यह हमारा संवैधानिक हक है सरकार से हम बात करेंगे इसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा संघर्ष करेंगे लड़ेंगे अपनी बातों को कानूनी तरीके से रखेंगे पुरानी पेंशन ले कर रहेंगे।O P S
    अटेवा के जिला अध्यक्ष  सुभाष यादव व इससे जुड़े अन्य सभी  से चर्चा करते हुए पुरानी पेंशन बहाली पर जिला महामंत्री राकेश कुमार, पन्नालाल , धर्मेंद्र यादव, नवल किशोर, मीडिया प्रभारी नित्यानंद यादव आदि के साथ सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने कहा की पुरानी पेंशन को हम मनवा कर रहेंगे यह हमारी लड़ाई है आप सब की लड़ाई है हम इसे लेकर रहेंगे।  O P S
    इस मौके पर मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रताप यादव बिलरिया गंज ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव राकेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार ब्लॉक अध्यक्ष जिला प्रतिनिधि संजय सोनकर सतीश कुमार सुनील कुमार सिंह जनार्दन यादव मुरारी यादव विपिन कुमार कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे। O P S

    See also  FRAUD / एसएससी पेपर लीक मामले में आधी रात को भाजपा सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार