• Sat. Dec 9th, 2023

    O M U AZAMGARH / जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में हुए एमओयू की बैठक हुई सम्पन

    ByA.K. SINGH

    Apr 2, 2023

     

    O M U AZAMGARH / आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में हुए एमओयू (Memorandum of understanding) की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। O M U AZAMGARH

    1. इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एसएस रावत ने बताया कि कुल 19 विभागों से सम्बंधित 214 इंटेंट प्राप्त हुए।
    2. जिलाधिकारी ने उक्त समस्त सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी इंटेंट प्राप्त हुए हैं, उसके इन्वेस्टर्स से मिलकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करायें। इसी के साथ ही इन्वेस्टर्स को सहयोग प्रदान करें, यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो उच्चाधिकारियों को अवगत करायें, जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित करें। O M U AZAMGARH
    3. इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र पाण्डेय, सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी व इन्वेस्टर्स उपस्थित रहे। O M U AZAMGARH
    See also  MSDSU AZAMGARH / प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के पोर्टल को पुनः 31अगस्त 2023 के रात्रि 12 बजे तक खोला गया