NSS AZAMGARH / आजमगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का सात दिवसीय शिविर का आयोजन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतत किया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसमें प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिससे समाज को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है । 30 अक्टूबर को को मतदाता जागरूकता का अभियान का आयोजन किया गया । 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल और आचार्य नरेन्द्र देव जी का जयंती मनाया गया । 1 नवंबर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आयोजन किया गया I 2 नवंबर को खेल कूद का प्रोग्राम किया गया गया ।यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम को कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल कुमार सिंह की निगरानी में किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार द्वारा दी गई । NSS AZAMGARH