• Sat. Dec 9th, 2023

    NIMA CRICKET / लाईव कवरेज के साथ नीमा ग्रीन को हराकर नीमा ब्लू ने जीता मैच और ट्रॉफी

    ByA.K. SINGH

    Mar 12, 2023

    NIMA CRICKET / आज़मगढ़ : सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल चतुर्वेदी जीएम चीनी मिल सठियांव, विशिष्ट अतिथि कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ पूर्व डायरेक्टर चीनी मिल सठियांव, डॉ. डी.डी. सिंह पूर्व अध्यक्ष नीमा ने फीता काटकर किया। NIMA CRICKET

    अतिथिगण द्वारा सभी खिलाड़ियों से विस्तृत परिचय प्राप्त किया। इससे पहले नीमा परिवार द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का जोरदार स्वागत किया गया। नीमा अध्यक्ष डॉ. डी.डी. सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया, तत्पश्चात डॉ. आर.पी. सिंह ने विशिष्ट अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। NIMA CRICKET

    अध्यक्ष डॉ. मनीष राय, सचिव डॉ. विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया।
    अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों विकास एक साथ होता है। खेल हमारे शरीर को ऊर्जा से भर देते हैं, जिसके फलस्वरूप हम दिन भर तरोताजा बने रहते हैं। सभी चिकित्सकों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी को रोज कम से कम एक घंटा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए देना चाहिए, उसके लिए आप कोई खेल खेल सकते हैं, व्यायाम कर सकते हैं, योग, प्राणायाम कर सकते हैं। इससे आप लंबे समय तक फिट बने रह सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल की शुभकामना दी।NIMA CRICKET
    विशिष्ट अतिथि कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से पूरे शरीर का व्यायाम एक साथ हो जाता है। अतः कम से कम सप्ताह में एक दिन इसके लिए अवश्य निकालना चाहिए।
    मैच से पहले मुख्य अतिथि द्वारा दोनों कप्तान के बीच टॉस किया गया, जिसे नीमा ब्लू के कप्तान डॉ. शाहनवाज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीमा ब्लू ने पांच विकेट खोकर 97 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए नीमा रेड ने 82 रन ही बनाए, जिससे नीमा ब्लू ने पहला मैच आसानी से जीत लिया। NIMA CRICKET
    दूसरे मैच में नीमा ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में चार विकेट खोकर 132 रन बनाए। इसके जवाब में नीमा रेड निर्धारित 8 ओवर में 96 रन ही बना सकी, जिससे दूसरा मैच नीमा ग्रीन ने जीत लिया। तीसरा और फाइनल मैच नीमा ब्लू और नीमा ग्रीन के बीच खेला गया। NIMA CRICKET जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नीमा ब्लू ने निर्धारित 8 ओवर में 82 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए नीमा ग्रीन ने बड़े संघर्ष के बाद निर्धारित 8 ओवर में 78 रन ही बना सके। जिसके परिणाम स्वरूप नीमा ब्लू द्वारा रोमांचक मैच जीत लेने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया और नीमा ग्रीन को उप विजेता घोषित किया गया। विजेता ट्रॉफी नीमा ब्लू के कप्तान डॉ. शाहनवाज को दिया गया। नीमा ग्रीन के कप्तान डॉ. आर.पी. सिंह को उप विजेता ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डॉ. शाहनवाज को दिया गया। सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कमेंटेटर शाकिब नोमानी को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। पूरे मैच के दौरान कमेंटेटर की भूमिका शाकिब नोमानी ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से शायराना अंदाज के साथ निभाई। पूरे मैच की लाइव कवरेज आतिफ स्पोर्ट्स द्वारा चलाई गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
    कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ. डी.डी. सिंह ने जिले भर से आए हुए नीमा चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। सभी खिलाड़ियों के खेल भावना की तारीफ करते हुए कहा कि जल्द ही नीमा आज़मगढ़ की टीम का मुकाबला आजमगढ़ डेंटल एसोसिएशन की टीम से खेला जाएगा। कार्यक्रम में आए हुए सभी मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे ही साथ सहयोग की कामना किया। अंत में सभी खिलाड़ियों में जलपान का वितरण किया गया साथ ही ओआरएस पैक और फल वितरण किया गया। NIMA CRICKET

    See also  SOCIAL WELFARE / जरूरतमंदों के सहयोग के लिए प्रयास सामाजिक संगठन ने खोले मेडिसिन बैंक