• Sat. Dec 9th, 2023

    NIDHAN / स्वछताग्रही के आकस्मिक निधन पर सफाई कर्मचारी संघटन ने दी श्रद्धांजलि

    ByA.K. SINGH

    Mar 13, 2023

    NIDHAN / आज़मगढ़ : जिले के ग्राम पंचायत बम्हौर विकासखंड सठियांव मैं सफाई कर्मी पद पर तैनात हरि नाथ यादव सफाई  की हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मृत्यु हो गई । मृत्यु का समाचार सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।NIDHAN

    सफाईकर्मी के मौत की सूचना मिलते जिला सफाई कर्मचारी संगठन द्वारा उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ सांत्वना दी गई।  जिला संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन आप के साथ खड़ा रहेगा जो मदद होगी वह की जाएगी। NIDHAN

    आज दिनांक 13 मार्च 2023 को जिला संगठन की तरफ से जिला अध्यक्ष सीपी यादव मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया शिक्षक संघ से नवल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद विनोद यादव रमेश कुमार दिनेश यादव विकासखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित आदि  उपस्थित रहे। NIDHAN

    See also  JAGRUKTA AZAMGARH/ नेता जी की जयंती पर मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की जागरूकता