NEET RESULT / आजमगढ़ : जिले के अनिल और नूतन राय निवासी बरजी शाहपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ के सुपुत्र क्षितिज राय ने नीट की परीक्षा 2023 मैं 720 में से 657 अंक प्राप्त जहां उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है वही घर परिवार समाज का भी नाम रोशन किया हैl क्षितिज वर्ल्ड बैडमिंटन अंपायर अजेंद्र राय के नाती भी हैं क्षितिज के पिता अनिल राय बजाज एनर्जी लिमिटेड गोंडा मे अधिकारी है जबकि माता नूतन राय कुशल गृहणी है । NEET RESULT
क्षितिज ने दसवीं की परीक्षा फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा से वर्ष 2020 में 92% अंकों के साथ तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2022 में बीएसएन अकैडमी कोटा राजस्थान से 96.2% अंको से पास किया । क्षितिज अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा अपने कोचिंग के शिक्षकों को देते हैं क्षितिज का मानना है यदि नियमित रूप से कोई भी छात्र बड़ों के सुझाव को मानकर अध्ययन करेगा तो सफलता अवश्य मिलेगी क्षितिज की सफलता पर क्षितिज के ननिहाल महुला तथा ददीहाल वरजी में अत्यंत हर्ष का माहौल और सभी साहिल को बधाई तथा शुभकामना दे रहे हैं बधाई देने वालों में नाना चंद्रबली अजेंद्र राय चंद्र देव राय राम नारायण राय ज्ञानेंद्र संजीव राजीव तथा नानी शोभा राय दुर्गावती राय बिंदु राय मामा सत्य प्रकाश राय दादा राजपत राय भगवती राय दादी कमला राय और शशि कला राय आदि ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। क्षितिज भविष्य में एक अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट बंनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। NEET RESULT