NATIONAL TRAINING / आज़मगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए स्मार्ट कृषि विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 15 व 16 मार्च को होने जा रहा है । NATIONAL TRAINING
महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को नवीन शिक्षा प्रणाली को अपनाकर फसलोत्पादन में वृद्धि, नवीन प्रौद्योगिकी एवं टिकाऊ उत्पादन एवं हाई टेक् और पर्यावरण अनुकूल फील्ड एक्सपोजर देना प्रदान करना है। NATIONAL TRAINING
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि के विभिन्न विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा व्याख्यान के साथ साथ इंटरैंक्टिव सत्र का भी आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए पहले से निर्धारित प्रारूप के अनुसार पंजीकरण कराना जरूरी है । NATIONAL TRAINING
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को जिन्होंने पंजीकरण कराया हुआ होगा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी । NATIONAL TRAINING