• Sat. Dec 9th, 2023

    NAGRIY NIKAY CHUNAV / दो चरणों में   17 नगर निगम व 199 नगर पालिका और 543 नगर पंचायतो में सम्पन्न होंगे चुनाव

    ByA.K. SINGH

    Apr 9, 2023

    NAGRIY NIKAY CHUNAV / यू पी : मांह नवंबर दिसंबर 2022 में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा आज हो गई । उत्तर प्रदेश में दो चरणों में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होंगे जिसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। प्रथम चरण प्रदेश के 9 मंडलों में अर्जित और द्वितीय चरण में भी 9 मंडलों में चुनाव संपन्न होंगे। NAGRIY NIKAY CHUNAV

    प्रथम चरण में चार मई को मतदान होगा,  11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा। हर फेज में 9 मंडलों में चुनाव होगा। वहीं मतगणना 13 मई को होगी। चुनाव के दौरान कुल 4.27 करोड़ मतदाता खड़े प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे। इसी चुनाव की घोषणा के साथ ही उत्तर रदेश में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।  NAGRIY NIKAY CHUNAV

    आज राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में निकाय चुनावों का ऐलान किया गया है। इसके तहत प्रथम चरण मतदान 4 मई और द्वितीय चरण में  11 मई को मतदान होगा।  पहले चरण नामांकन 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगा। 17 से 28 अप्रैल तक दूसरे चरण का नामांकन किया जाएगा। वहीं प्रत्याशियों को सिंबल का आवंटन 21 अप्रैल को होगा। 13 मई को मतों की गणना की जाएगी। NAGRIY NIKAY CHUNAV

    प्रदेश में कुल  17 नगर निगम व 199 नगर पालिका और 543 नगर पंचायत चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। इस बार लगभग 4 हजार पार्षद मतदान के तहत चुने जाएंगे। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी।  अधिसूचना के तहत महिलाओं के लिए कुल 288 सीटें  रिजर्व की गई हैं। इसके अलावा पिछड़ी जाति के लिए के लिए कुल 205 सीटें,  और अनुसूचित जाति के लिए 110,  अनुसूचित जनजाति के लिए 2 सीटें आरक्षित की गई हैं। NAGRIY NIKAY CHUNAV

    See also  AFFSHA ANSARI / मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम किया घोषित

    पहले चरण में इन जिलों में होगा चुनावः-4 मई 2023शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर NIKAY CHUNAV

    दूसरा चरणः-11 मई 2023

    मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर।NIKAY CHUNAV