• Sat. Dec 9th, 2023

    NAGAR PALIKA FIRST MEETING / आजमगढ़ नगरपालिका परिषद के बोर्ड की पहली बैठक हुई संपन्न, 12 सूत्रीय प्रस्ताव सभासद द्वारा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया

    ByA.K. SINGH

    Jun 5, 2023

    NAGAR PALIKA FIRST MEETING  / आजमगढ़ :  मुहल्ला गुरूटोला-अनन्तपुरा (वार्ड नं0-7) के नवागत सभासद व समाजसेवी मोहम्मद अफजल ने सोमवार को नगरपालिका परिषद के बोर्ड की पहली बैठक में 12 सूत्रीय प्रस्ताव अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को सौंपा। इस प्रस्ताव में उनके वार्ड की समस्याओं व ज्वलंत मुद्दों की फेहरिस्त शामिल रही, जिस पर उन्हें शीध्र ही समाधान कराने का आश्वासन मिला। साथ ही उन्होंने जल मूल्य को हटाने के लिए भी आवाज उठायी। NAGAR PALIKA FIRST MEETING
    नवागत सभासद मोहम्मद अफजल ने कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में वार्ड में जगह-जगह जलजमाव हो जाता है। जिसके लिए गणेश मंदिर के पीछे पुलिया निर्माण कराया जाय तो जलजमाव की समस्याओं से काफी हद तक राहत मिल जायेगी। उन्होंने कहाकि कटरा तिराहे से एकतखा पुल तक निर्मित नाला आगे जाकर कोलघाट में मिलता है, इसकी सफाई हुए अर्सा बीत गया। इसके लिए कई बार आवाज उठायी गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।   इसकी सफाई बारिश से पहले होने से दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहाकि वार्ड के हनुमानगढ़ी मंदिर से गौशाला तक, कटरा तिराहे से हनुमानगढ़ी, गुरूटोला सोनकर बस्ती, प्रजापति गली समेत अन्य रास्तों की इंटरलाकिंग व नाली निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। नालों के ऊपर लगी पटिया जहां टूट गयी है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं जगह-जगह इंटरलाकिंग धंस गयी है। साथ ही कई जगहों पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था नहीं है। इसकी वजह से आये दिन वार्डवासियों को दुश्वारियों व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  NAGAR PALIKA FIRST MEETING

    उन्होंने कहा कि गुरूटोला प्राइमरी स्कूल व गुरूटोला मैदान में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हो गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए इसे रिबोर कराया जाना नितांत आवश्यक है। मोहम्मद अफजल ने कहाकि वार्ड में एकतखा पुल के समीप नया वाटरकूलर बनवाया गया है लेकिन उसे अभी तक चालू नहीं कराया जा सका है। भीषण गर्मी व वार्डवासियों की दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू कराया जाना चाहिए। NAGAR PALIKA FIRST MEETING
    इसके साथ ही मोहम्मद अफजल ने नगरपालिका परिषद द्वारा काफी लंबे समय का जल मूल्य नगरवासियों से वसूल किये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहाकि बाप-दादा के जमाने से जल मूल्य को जोड़कर लोगों से वसूला जाना ठीक नहीं है। इसमें सुधार कर नगरवासियों को राहत देने का काम नगरपालिका परिषद आजमगढ़ को करना चाहिए। NAGAR PALIKA FIRST MEETING

    See also  PRYAS SANGHTHAN / प्रयास सामाजिक संगठन की मासिक बैठक हुई संपन्न पर्यावरण संरक्षण के साथ रेल हादसे में दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि