• Mon. Dec 11th, 2023

    NAGAR NIKAY CHUNAV / नगर निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा आयोग द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट

    ByA.K. SINGH

    Mar 10, 2023

    NAGAR NIKAY CHUNAV / आज़मगढ़ / लखनऊ : गत वर्ष नगर निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट द्वारा दिए गये सुझाव व आदेश के क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों में ओबीसी जातियों के स्थिति का पता लगाने के लिए एक आयोग का गठन न्यायालय द्वारा करने का निर्देश दिया गया था।NAGAR NIKAY CHUNAV

    जिस के क्रम में गठित ओबीसी  आयोग ने प्रदेश के कई जनपदों में जाकर विभिन्न राजनीतिक दलों से के साथ अन्य लोगों  के साथ बैठकों के द्वारा ओबीसी की वस्तु स्थिति क्या है उसके बारे में पता लगाया जिससे आयोग का सर्वे का काम पूरा हुआ। NAGAR NIKAY CHUNAV

    आयोग ने मुख्यमंत्री को देर शाम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। आयोग के अध्यक्ष रामअवतार सिंह रहे हैं।  यह रिपोर्ट कैबिनेट द्वारा जल्द पास कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि रिपोर्ट जमा होने के बाद आगे की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। NAGAR NIKAY CHUNAV

    See also  PTHAN FILM AZAMGARH / आज़मगढ़ : विरोध के तेवर में भी पठान फ़िल्म के दो दिन के शो हुए फूल