• Fri. Dec 1st, 2023

    MSDSU AZAMGARH / प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के पोर्टल को पुनः 31अगस्त 2023 के रात्रि 12 बजे तक खोला गया

    ByA.K. SINGH

    Aug 26, 2023

    MSDSU AZAMGARH / आजमगढ  : मा० कुलपति जी के निर्देशानुसार ऐसे महाविद्यालय जो छात्रों के प्रवेश के उपरांत उनका प्रवेश विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाए है, अथवा जिनके यहाँ कुछ सीटें रिक्त रह गई हैं एवं छात्र छात्राएँ प्रवेश लेने से अभी भी वंचित रह गए हैं।

    ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के पोर्टल को आज दिनांक 26 अगस्त 2023 के दोपहर 2 बजे के बाद से 31 अगस्त 2023 के रात्रि 12 बजे तक खोला जा रहा है । कृपया इस अवधि में तत्परता एवं शीघ्रता से प्रवेश सम्पन्न कर लें । इसी अवधि में प्रवेश पंजीकरण शुल्क भी जमा कराना सुनिश्चित कर लें । पठन पाठन कक्षा संचालन की तिथि पूर्ववत ही है। MSDSU AZAMGARH

    See also  GOOD NEWS / पुण्यतिथि पर प्रयास संघठन के सहयोग से बृद्धाश्रम पर वृद्ध जनों को भोजन के साथ दैनिक उपभोग की वस्तुओं का किया गया वितरण