• Fri. Dec 1st, 2023

    MSDSU / महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का परिणाम हुआ जारी

    ByA.K. SINGH

    Oct 6, 2023

    MSDSU  /   आजमगढ  : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ द्वारा जारी किया गया। कला संकाय में परास्नातक स्तर पर राजनीतिशास्त्र में 28 महाविद्यालय, भूगोल में 38 महाविद्यालय मनोविज्ञान में 08 महाविद्यालय, दर्शनशास्त्र में 01 महाविद्यालय, संस्कृत में 30 महाविद्यालय, समाजशास्त्र में 100 महाविद्यालय, उर्दू में 25 महाविद्यालय, तथा एम०कॉम० में 13 महाविद्यालयों के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। MSDSU

     

    See also  POLTICS NEWS / अतीक अहमद का जो भी पुलिस का अधिकारी इन काउंटर करेगा, उसके लिए स्वर्ग का सीधा दरवाजा खुल जाएगा - पूर्व भाजपा सांसद