• Sat. Dec 9th, 2023

    MSDSU / महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

    ByA.K. SINGH

    Sep 29, 2023

    MSDSU / आजमगढ  : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ द्वारा जारी किया गया। MSDSU

    स्नातक स्तर पर कला संकाय में बी०एड० द्वितीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में 94 महाविद्यालय, बी०सी०ए० द्वितीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में 2 महाविद्यालय के साथ ही वार्षिक परीक्षा प्रणाली के अन्तर्गत स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय के भूगोल विषय में 83 महाविद्यालय तथा वाणिज्य संकाय में 13 महाविद्यालयों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली के अन्तर्गत कला सकाय स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर में प्राचीन इतिहास में 9 महाविद्यालय, अरबी में 1 महाविद्यालय, अर्थशास्त्र में 4 महाविद्यालय, शिक्षाशास्त्र में 58 महाविद्यालय तथा अंग्रेजी में 21 महाविद्यालयों का का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

    विश्व विद्यालय के  मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कुमार पांडे ने बताया  कि राज्य सरकार द्वारा स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 सन 2021-22 से लागू की गई है जिसका पूर्णतया पालन विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। MSDSU

     

    See also  ATIQ KA TAX / सफेद पर्ची कटती थी साढ़े तीन लाख की और गुलाबी पर्ची कटती थी 5 लाख का टैक्स लेता था माफिया अतीक अहमद