MRSDRU / आजमगढ़ : महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त आज महाविद्यालयों के आये हुए पाँच प्रबंधकों ग्राम समाज पीoजीo कॉलेज आजमगढ़ के प्राचार्य डॉo विजेंद्र राय, बाबा बैजनाथ महाविद्यालय, आज़मगढ़ के सुशील राय, श्री हरिशंकर जी महाविद्यालय के आलोक पाण्डेय, कुमार परमार्थ बाबा गोविंद महाविद्यालय, मऊ के राजेन्द्र यादव व जगदीश नारायण महेंद्र प्रसाद महाविद्यालय, आजमगढ़ के अमित पाण्डेय को कुलपति द्वारा शिक्षा-संकाय के सत्र 2021-22 व 2022-23 के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के अंकपत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारी कृष्णकांत सिंह, अमर सिंह, प्रांशु सिंह, विपिन शर्मा, रत्नेश, ऋतुराज, धर्मेंद्र विजय आदि उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी भुपेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन दिनाँक 27.11.2023 को नवनिर्मित विश्वविद्यालय परिसर में होना है। विश्वविद्यालय में दीक्षांत की तैयारियां तीव्र गति से हो रही हैं। MRSDRU
MRSDRU / महाविद्यालय के प्रबंधकों के साथ कुलपति ने किया अंकपत्रों का वितरण
